Today Breaking News

गाजीपुर: बीयर की दुकान में आगजनी, दो लाख रूपये का बीयर जला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित बीयर की दुकान में शनिवार की रात आग लग जाने से लगभग दो लाख रूपये का रखा बीयर जल गयी । अगले दिन सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार यादव पहुंचे और मौका मुआयना किया। रोज की तरह सेल्समैन राजेश गिरि शनिवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। अगले दिन सुबह मकान मालिक लक्ष्मण राम जब साफ-सफाई के लिए बाहर निकले तो देखा बीयर की दुकान से जलने की गंध व बीयर बहकर बाहर निकला हुआ है तो उन्होंने सेल्समैन को सूचना दी। सेल्समैन ने मालिक पंकज कुमार चौबे को फोन कर मौके पर बुलाया। पंकज ने बताया कि दुकान में कुल लगभग 5 लाख रुपये का माल था। जिसमें दो लाख रूपये का माल जलकर बर्बाद हो चुका है। जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित रूप से थाने पर दिया। उन्हें अंदेशा है कि किसी ने जानबूझकर दुकान में आग लगाई है ।

'