गाजीपुर: मुकदमे के विरोध में कासिमाबाद SDM का पुतला फूंका
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भाजपा नेता रामप्रताप सिहं पिन्टू के ऊपर कासिमाबाद तहसील के एसडीएम द्वारा किये गए मुकदमे के विरोध में रविवार को लोग सड़क पर उतर गए। लोगों ने बाराचवर चट्टी के चौराहे पर एसडीएम का पुतला फूंका और एसडीएम हाय- हाय के नारे भी लगाए। लोगों ने एस डी एम कासिमाबाद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
वेदप्रकाश सिंह वेदू ने कहा कि एसडीएम भ्रष्ट है और उन्होंने रामप्रताप सिंह पिंटू पर झूठा मुकदमा दायर कराया है। पूरी तहसील में हम एसडीएम के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। हम इस अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे और जिलाधिकारी से भी इस मामले में गुहार लगाएंगे। इस मौके पर मयंक सिंह राणा, राधेश्याम शर्मा, नीतीश सिंह, शिवम बागी, रवि प्रताप सिंह, रोशन सिंह, आनंद सिंह, सोनू सिंह, अमित सिंह, सुशांत सिंह उपस्थित रहे।