गाजीपुर: स्काउट अनुशासित जीवन व्यतीत करने का देता है संदेश- डा. मनोज सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ओमजी ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस से सम्बद्ध विभिन्न कालेजों में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को प्रशिक्षकों ने विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी। बीएड चतुर्थ सेमेस्टर 2018-20 बैच के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षक मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, पंकज सिन्हा, गाइडर रिषिता सिंह ने प्राथमिक सहायता एवं चिकित्सा, गांठ बंधन, स्काउट ताली, ध्वज शिष्टाचार, वर्दी समेत समसामयिक विषयों से जुड़ी जानकारी दी। मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट अपने प्रशिक्षुओं में समाज व राष्ट्र के प्रति निष्ठा का भाव प्रस्फुटित करता है।
यह अनुशासन में रहकर कार्य करने की सीख देता है। व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास में सहायक स्काउट प्रशिक्षण की जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर आगे बढ़ें। महेन्द्र प्रताप सिंह, अर्जुन पाण्डेय, परमानंद सिंह चौहान, कुन्ती पटेल, एसएन यादव आदि ने स्काउट की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए जीवन में इसकी उपयोगिता बताई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की। इस दौरान प्रियंका, सुषमा, पूजा, नीलम, सीमा, प्रतिभा, सुनील, दरोगा, रंजीत, शिवानंद, धनंजय, राहुल, सुधीर समेत बीएड छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।