Today Breaking News

गाजीपुर: सरैया-कासिमपुर पहुँचा सदर विधायक का काफिला, बीते दिनों दोनों गांवों के बीच हुआ था बवाल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीते शनिवार को हुए सरैयां एवं कासिमपुर गाँव के लोगों के बीच हुए जमकर बवाल के चौथे दिन आज लावलश्कर संग सत्तारूढ़ भाजपा विधायक संगीता बलवंत सरैयां, कासिमपुर गाँव में सन्नाटे के बीच कुछेक महिलाओं पुरुषों से मिल घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया और लोगो से आपसी भाई-चारे एवं शान्ति ब्यवस्था बनाए रखने अपील किया। मालूम हो कि सुहवल थाना अन्तर्गत सरैयां एवं कासिमपुर गाँव के ग्रामीणों के बीच शनिवार को हुए बवाल के बाद पुलिस के द्वारा अब तक कुल चार अलग-अलग संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किए गये जिनमें कुल 72 नामजद जबकि 380 अज्ञात शामिल है, साथ ही तीन लावारिस बाईकें भी बरामद की है जिन्हें सीजकर दिया गया है ।


पुलिस अब तक दस नामजद लोगों को दबोच सलाखों के पिछे भेंज चुकी है, जबकि मामलें में अन्य आरोपी भूमिगत है । इधर घटना के दो मुख्य सूत्रधार आरोपी सरैयां के वर्तमान एवं कासिमपुर के पूर्व प्रधान अभी भी पुलिस की पकड से कोसों दूर है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश रही है। वहीं पुलिस पूर्व की घटनाक्रम को देखते हुए सीओ सीटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में आधा दर्जन थानों की पुलिस पी एस सी संग खुद दिन रात्रि कैंम्प कर स्थिति को शान्ति ब्यवस्था बनाने एवं आम दिनचर्या को बहाल कराने कि कोशिश में जुटे है। आज घटना के चौथे दिन दोनों गावों में पुलिसिया कार्यवाही से खौफदजा पुरूष,युवक गाँव से पूरी तरह पलायन कर चुके है, जिसके कारण दोनों गाँव में मरघट सा सन्नाटा छाया हुआ है । गावों में नजर आ रहे है तो बस कुछेक महिलाएँ, पशु ही, एवं गावों के बाहर पुलिस के बूटों एवं सायरन की आवाज।

'