14 घंटे के विलंब से चली दादर एक्सप्रेस, परेशानी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कहीं रेलवे ट्रैक के नीचे पुल बनाए जाने तो कहीं किसी अन्य निर्माण कार्य के चलते एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब होने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। बुधवार को भी स्थानीय रेलवे जंक्शन पर आधा दर्जन ट्रेनें काफी विलंब से चलीं। इसके चलते यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर गोरखपुर जाने वाली दादर एक्सप्रेस मंगलवार शाम पांच बजे जाने की बजाय बुधवार को सुबह सात बजे आकर अपने गंतव्य के लिए गई।
ट्रेनों के विलंबित होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन पर साजों-सामान लेकर पहुंचे यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने के अलावा कोई उपाय नहीं सूझ रहा है। बुधवार को सुबह नौ बजे जाने वाली गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग पांच के घंटे के विलंब से स्टेशन पर पहुंची। वहीं, गोदान एक्सप्रेस लगभग छह घंटे के विलंब से स्टेशन पर आई। यही हाल कई पैसेंजर ट्रेनों के भी साथ था। दो-चार स्टेशनों तक का सफर पूरा करने वाले यात्रियों ने ट्रेनों के इंतजार की बजाय बसों का सहारा लेना ही उचित समझा। वहीं, एक्सप्रेस ट्रेनों के विलंब के चलते पैसेंजर ट्रेनों के आने पर एक्सप्रेस के यात्री पैंसेंजर में ही सवार हो गए, जिससे पैसेंजर ट्रेनों काफी भीड़ देखी गई।