गाजीपुर: नकलविहीन परीक्षा की खुली पोल, जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में पकड़ी 21 कापियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड की परीक्षा में प्रशासन का नकलविहिन परीक्षा कराने का दावा फेल हो गया। गुरुवार को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भौतिक विज्ञान की परीक्षा चल रही थी। प्रशासनिक अमला नकल रोकने के लिए सीसी टीवी कैमरे पर जुटा हुआ था। उसी समय नकल का बड़ा खेल का भांडाफोड़ करते हुए वाराणसी एसटीएफ ने जखनियां क्षेत्र के जयनाथ इंटर कालेज खेमपुर में नकल करते 21 छात्रों की कापियां जप्त कर ली और मिलान कराने लगे। एसटीएफ ने दो कक्ष निरीक्षक को पकड़ कर भुड़कुड़ा थाने में पूछताछ कर रही है। एसडीएम जखनियां ने बताया कि एसटीएफ ने 21 छात्र-छात्राओं को नकल करने के संदर्भ में उनकी कापियां जप्त कर ली और दो कक्ष निरीक्षकों को पकड़ कर भुड़कुड़ा थाने में पूछताछा कर रही है। सीओ भुड़कुड़ा ने बताया कि 21 कापियां पकड़ी गयी है और पकड़े गये कक्ष निरीक्षक में नितेश्वर कुमार पांडेय व अनिल कुमार हैं।