गाजीपुर: तय समय सीमा के अंदर बजट को खर्च करें कार्यदायी संस्थाएं- डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य गाजीपुर ने समस्त कार्यालयाध्यक्ष, गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर बताया है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के समाप्त होने में मात्र लगभग डेढ़ माह का ही समय अवशेष बचा है। इस अल्प अवधि में विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा आवंटित धनराशि का नियमानुसार उपभोग सुनिश्चित करते हुए लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जानी है। उपर्युक्त के दृश्टिगत आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विभाग के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु आवंटित धनराशि के उपभोग की स्थिति का अपने स्तर पर तत्काल समीक्षा कर यह सुनिश्चित कर लें कि वित्तीय वर्ष के समाप्ति से पूर्व ही योजनावार आवंटित धनराशि का नियमानुसार शत-प्रतिशत उपभोग करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया जाए, ताकि धनराशि लैप्स न हो। यह ध्यान रहे कि यदि आवंटित धनराशि किसी भी दशा में लैप्स होती है, तो इसके लए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।