गाजीपुर: जुलूस निकालकर साप्ताहिक बंदी का समर्थन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद बाजार के व्यवसायियों ने शनिवार को जुलूस निकालकर साप्ताहिक बंदी का समर्थन दिया। इस दौरान बाजार में सभी दुकानें बंद रहीं। व्यापार मंडल के सदस्य ब्लाक मुख्यालय से एकजुट होकर पुरानी बाजार, चौक होते हुए कासिमाबाद तहसील मुख्यालय के पास पहुंचे। वहां पर जुलूस समाप्त हो गया। इस दौरान साप्ताहिक बंदी के दिन सभी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया।
ब्लाक सभागार में व्यापारियों की हुई बैठक में जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार के दिन बंदी का स्वागत किया गया। एक स्वर से प्रतिष्ठान बंद रखने पर सहमति जताई गई। बीते दिनों इसे लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों व व्यवसायियों के बीच बैठककर यह निर्णय लिया गया था। इसके बाद साप्ताहिक बंदी की घोषणा की गई। बाजार में सभी दुकानों के शटर बंद रहे। इसके लिए व्यापारियों ने शुक्रवार की शाम को ही लाउडस्पीकर से एलाउंस कर बंद की घोषणा कराई थी। साथ ही एकजुटता पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है। सभी व्यापारी एकजुट होकर काम करेंगे। सुनील गुप्ता, शेराज हैदर, संतलाल वर्मा, अरविद जयसवाल, नाथू सिंह, सोनू गुप्ता, राहुल पटेल, ओम यादव, अंकुर सिंह, शिवजी गुप्ता आदि थे।