गाजीपुर: एआरटीओ की बड़ी कार्रवाई, 39 ट्रकों का चालान-27.96 लाख का लगा जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शुक्रवार और शनिवार की भोर में एआरटीओ राम सिंह ने सघन चेकिग अभियान चलाते हुए ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 39 ट्रकों का चालान करने के साथ ही 27.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। गहमर थाना क्षेत्र के देवल में कर्मनाशा नदी पर बने पुल से होते हुए बिहार की गाड़ियां जिले में प्रवेश करती हैं। एआरटीओ राम सिंह को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी बिहार से ओवरलोड वाहन इस पुल से होकर जिले में प्रवेश कर रही हैं।
इस पर एआरटीओ शुक्रवार की भोर में करीब तीन बजे अचानक देवल पुल पहुंच गए। अपने हमराहियों संग एक-एक ट्रकों को चेक करना शुरू कर दिया। इस दौरान 18 ट्रकों का चालान कर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। सुबह आठ बजे तक एआरटीओ देवल में चेकिग करते रहे। अगले दिन शनिवार को भी भोर में एक बार फिर से पहुंच गए और 21 वाहनों का चालान कर 15.96 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। लगातार दो दिनों तक एआरटीओ की चेकिग से ट्रक मालिकों व चालकों में खलबली मची हुई है। -