गाजीपुर: रामाशंकर हत्याकांड की आवाज विधानसभा में उठायेंगे विधायक वीरेंद्र यादव व सुभाष पासी- मुहम्मद रिजवी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय गांव के पट्टी बाबूराय (चकवा) में एक सप्ताह पूर्व मारपीट के दौरान घायल पूर्व सैनिक रामाशंकर यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री जियाउद्दीन उर्फ मोहम्मद रिजवी के नेतृत्व में गहमर गांव स्थित पट्टी बाबूराय(चकवा) में शनिवार को पहुंचकर पिडित परिवार से मिलकर मामले की जांच पडताल किया।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सभी ने बारी-बारी से संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुहम्मद रिजवी ने कहा कि इस जंघन्य हत्या को आने वाले सोमवार को हमारे दोनो विधायक डां विरेंद्र यादव, सुभाष पासी धारा 56के तहत उठाएगे यह समाजवादी पलटन इस दूख की घडी में आप लोगो के साथ है। इस सात सदस्यीय टीम में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन उर्फ मोहम्मद रिजवी, विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक सुभाष पासी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिह, जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा और पूर्व महासचिव अशोक बिंद व पूर्व विधायक सुबा राम, सत्या यादव, सुदर्शन यादव, जमानियां विधान सभा अध्यक्ष रवि यादव, संतोष यादव, सच्चे लाल यादव,आशु दुबे, अनुराग यादव, रणजीत यादव आदि मौजूद रहे।