Today Breaking News

गाजीपुर: जनजागरण यात्रा दल को गाजीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय- पंकज दुबे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर काग्रेस कोऑर्डिनेटर मनीष शर्मा के नेतृत्व में चौरीचौरा से निकली राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर एवं किसान जागरण आदि जनमुद्दों से जुड़ी यात्रा में शामिल लगभग 10 लोगों के दल को गाजीपुर पुलिस और प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजने पर कांग्रेसी नेताओं ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज दुबे ने कहा कि मनीष शर्मा के नेतृत्व में बेरोजगारी और किसानों की स्थिति के हालात का सर्वे करने निकली इस यात्रा के सदस्यों को गाजीपुर प्रशासन द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सरकार डरपोकों जैसी कार्यवाही कर रही है। अहिंसात्मक तरीके से यात्रा कर रहे लोगों पर इस प्रकार की कार्यवाही निंदनीय है। दूसरी जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोग इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।

'