गाजीपुर: अवैध कब्जेदारों के खिलाफ प्रशासनिक कवायत तेज, नवापुरा मोहल्ले के कई मकानों पर नोटिस चस्पा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र के नवापुरा मोहल्ले में अवैध कब्जेदारों के खिलाफ प्रशासनिक कवायत तेज हो गई है। उप जिलाधिकारी सदर प्रभाष कुमार ने नवापुरा मोहल्ले के लगभग 10 मकानों पर नोटिस चस्पा कराते हुए न्यायालय परिसर व न्यायालय के आवासीय परिसर की बाउंड्री से सटे दक्षिण तरफ सड़क व परिसर की बाउंड्री के बीच की भूमि पर अस्थाई निर्माण कर किए गए कब्जे को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस में यह भी अंकित किया गया है कि यदि अवैध कब्जेदारों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन बलपूर्वक हटाने का काम करेगा। नोटिस चस्पा होने के बाद अवैध कब्जेदारों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।