Today Breaking News

गाजीपुर: आरोग्य मेले में गायब डॉक्टर और एनएम के खिलाफ जिलाधिकारी ने की कड़ी कार्रवाई, एडवर्स एंट्री के साथ काटा एक दिन का वेतन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आरोग्‍य मेले में अनुपस्थित डॉक्‍टरऔर एनएम के खिलाफ जिलाधिकारी ने कठोर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एडवर्स एंट्री व एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद के सभी 62 सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो पर आरोग्‍य मेला लगा है, जिसमें जनपदवासियो के लिए सभी प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य जांच व ईलाज की व्‍यवस्‍था की गयी है। इस योजना को भौतिक सत्‍यापन के लिए रविवार को जिलाधिकारी ने नंदगंज और सिरगिथा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। 

नंदगंज में अनुपस्थित डा. पंकज, डा. शालिनी भाष्‍कर, एनएम आशा, नादीम के खिलाफ एडवर्स इंट्री व एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके बाद जिलाधिकारी ने सिरगिथा स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर निरीक्षण किया तो वहां की एनएम ने डाक्‍टर को बचाने के लिए झूठ बोला तो जिलाधिकारी ने एनएम मीरा देवी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने जनपदवासियो से अपील किया है कि यह मेला मुख्‍यमंत्री के आदेश पर तीन महीने के लिए सभी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रो पर चलेंगा। जिसपर सभी प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य जांच व ईलाज की व्‍यवस्‍था की गयी है इसलिए जनपदवासी अधिक से अधिक संख्‍या में आरोग्‍य मेले में आकर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ लें।

'