गाजीपुर: कानून व्यवस्था ध्वस्त, सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त- ओमप्रकाश सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वाराणसी भाजपा सरकार के राज में एक तरफ जहां कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई बेरोजगारी और अपराध से त्रस्त है। यह बातें पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह कहीं। पूर्वमंत्री के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को वाराणसी जिला कारागार में बंद वाराणसी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश यादव फौजी के पुत्र अजय यादव फौजी से मिलने पहुंचा था। अजय यादव फौजी को पीएम मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाने के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
जिला कारागार में मुलाकात के दौरान पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह के साथ शालिनी यादव, विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, मनोज राय धूपचंडी, राजकुमार जायसवाल, किशन दीक्षित, समद अंसारी, इकबाल कुरैशी, गुड्डू यादव, राजू यादव आदि तमाम सपा नेता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनमुद्दों को लेकर पूरी तरह विफल है। अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंहगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है जबकि बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाते दिखाई दे रहे हैं। किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। बावजूद इसके यह सरकार निर्दोषों को जेलों में डालने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता बहुत जल्द ही इस जुल्मी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।