गाजीपुर: प्रशिक्षण में गाजीपुर को मिला है प्रथम स्थान- डॉ. राकेश सिंह
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीआरसी देवकली पर जनपद स्तरीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का समापन उप शिक्षा निदेशक डा० राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व माल्यापर्ण करके किया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक डा० राकेश सिंह ने कहा प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात बच्चों का सर्वांगीण विकास करें ताकि नौनिहाल बच्चें राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सके। शिक्षक राष्ट्र निर्माता हॆ जिस तरह मूर्तिकार पत्थर को तरास कर मानव का शक्ल प्रदान करता है उसी प्रकार शिक्षक तरासने का कार्य करता है। गाजीपुर जनपद को पूरे प्रदेश में प्रशिक्षण मे प्रथम स्थान मिला है। 19 फरवरी को होने वाली लर्निग परीक्षा मे प्रदेश मे स्थान बनाना है। अपनी क्षमता व नेतृत्व का भरपूर उपयोग करें।
भारत शिक्षा के बल पर पूरे विश्व मे विश्व गुरु है यहां की प्रतिभायें पूरे विश्व मे देश का नाम रोशन कर रही है यह सब आप लोगो के परिश्रम का फल है। खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने कहा देवकली ब्लाक को शिक्षा के क्षेत्र में माडल ब्लाक बनाना है जिसमे आप लोगो का सहयोग आवश्यक है। विद्यालय मे नियमित रुप से मौजूद होकर शासन मंशा के अनुरुप पठन पाठन का कार्य करें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर अभय चंदा, शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष दीनानाथ यादव, उमेश कुशवाहा, संजय, विजय, आत्मप्रकाश, संतोष यादव, दिवाकर यादव, अंगद यादव, सूर्यभान यादव, महेन्द्र यादव, योगेशकांत, दीपक जायसवाल, सुरेन्द्र नाथ चौबे, राधेश्याम यादव, चन्द्रजीत, भरत यादव, अवधेश यादव पारस नाथ चौहान, विरेन्द्र कुमार मौर्य आदि लोग प्रमुख रुप से मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबी एस ए राजेश यादव व संचालन डा० दीनानाथ सिंह यादव ने किया।