Today Breaking News

गाजीपुर: परिवार परामर्श केंद्र के प्रयास से पांच जोड़े फिर से हुए तैयार एक साथ रहने को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर मे कुल 5 परिवारों की विदाई कराई गई। जिसमें बबीता पत्नी हिमांशु निवासी कुआं  खास थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ की शिकायत थी कि उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे हमेशा अकारण ही मारते पीटते रहते हैं, इस पर दोनों पक्षों को व उसके पति को समझा कर विदाई करवाई गई। सितारा पत्नी सुरेश राम निवासी भीतरी थाना सैदपुर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति एवं ससुराल पक्ष के लोग उसे हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहते हैं इस पर पति एवं ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर विदाई कराई गई। 

मीनू पत्नी अजय विश्वकर्मा निवासी यूसुफपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति पड़ोसी की सुनकर उसके साथ मारपीट करते रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। प्रमिला देवी पत्नी चंदन बनवासी निवासी कारोबारी थाना चिरैयाकोट जिला मऊ की शिकायत थी कि उसके पति हमेशा दहेज के लिए उसे मारते पीटते रहते हैं इस पर उसके पति को समझा कर दोनों की विदाई कराई गई। रितु देवी पत्नी त्रिभुवन राम निवासी तकीपुर  बंजारवा थाना कोतवाली गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसे ससुराल में छोड़कर हमेशा दिल्ली में रहते हैं इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई।

'