गाजीपुर: संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत कक्षा एक से लेकर उच्चतर शिक्षा के लिए दी जायेगी मासिक छात्रवृत्ति
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी गाजीपुर ने बताया है कि ‘‘संत रविदास शिक्षा सहायता योजना‘‘ के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक के अधिकतम दो संतान को कक्षा-1 से प्रारम्भ कर उच्चतर शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति सहायता विहित शर्तो के अधीन मासिक दी जायेगी, साथ ही योजना के अर्न्तगत पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्रियो को कक्षा-10 या कक्षा-12 उत्तीर्ण कर अगली कक्षा मे प्रवेशित होने पर उन्हे आगे की पढायी हेतु प्रेरित करने एवं उन्हे विद्यालय जाने हेतु सुविधा उपलव्ध कराये जाने के उद्धेश्य से साइकिल प्रदान की जायेगी।
उन्होने अवगत कराया है कि बोर्ड मे पंजीकृत ऐसे श्रमिक, जो नियमित अंशदान जमा किये हों तथा जिनकी पुत्री वर्ष 2019 मे हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर आगे की पढायी हेतु ग्यारहवी/स्नातक प्रथम वष मे इनरोल है, उनको ‘‘ संत रविदास शिक्षा सहायता योजनो‘‘ के अन्तर्गत साइकिल वितरित की जानी है। उन्होने इस परिधि मे आने वाले निर्माण श्रमिको को सूचित किया है कि वह संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत आवेदन मय शपथ पत्र, जिसमे श्रमिक का नाम पिता पति का नाम, पता, मोबाइल नं0, श्रमिक पंजीयन प्रमाण पत्र अद्यतन नवीनीकरण के साथ, श्रमिक व पुत्री का आधार कार्ड एवं पुत्री के हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ग्यारहवी/स्नातक प्रथम वर्ष मे इनरोल व सभी आवश्यक अभिलेख सहित कार्यालय सहायक श्रमायुक्त गाजीपुर मे जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे लाभार्थियों को साइकिल वितरण का कार्य किया जा सके।