Today Breaking News

गाजीपुर: ऑनलाइन निगरानी में 228 केंद्रों पर होगे यूपी बोर्ड के एग्जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर जिले में कुल 228 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जिले को 9 जोन और 35 सेक्टरों में बांटा गया है।जिले के 221 परीक्षा केन्द्रों पर दूसरे स्कूल के व्यवस्थापक तैनात होंगे। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर वायस रिकार्डर समेत सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी।जिले के 100 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर खास निगरानी की जायेगी। जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 92845 जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 84756 परीक्षार्थी शामिल होगें। यूपी बोर्ड की परीक्षायें 18 फरवरी से शुरु हो रही है। जिसमे जिले में कुल 177601 परीक्षार्थी शामिल होंगे।परीक्षा केन्द्रों की आनलाइन निगरानी के लिए जिला मुख्यालय पर मानीटरिंग सेल बनाया गया है। जो परीक्षा केन्द्रों पर लगातार नजर रखेगा।इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर कुल 8019 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है।

'