Today Breaking News

गाजीपुर: आज के दौर में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है- शेषनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लखनऊ वेलनेस सेन्टर की शाखा गाजीपुर के तुलसी सागर तड़बनवा रोड स्थित नियर लुदर्स कान्वेंट स्कूल के समीप खोला गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में मार्शल आर्ट के राष्ट्रीय खिलाड़ी व मां शारदा सेवा ट्रस्ट के संरक्षक एवं अध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि आज के दौर में स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है जिसको आप सभी को संयमित रूप से अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए, समय से उठना समय से सोना उचित भोजन करने का सलाह दिए। 

इस शाखा के मुख्य प्रोपराइटर वीरेंद्र लाल न्यूट्रीशन फिटनेस कोच ने सबका आभार व्यक्त किया और स्वास्थ्य से संबंधित समस्या को दूर करने के उपाय बताएं शरीर के मोटापा और वजन संबंधित किसी भी जन को परेशानी है तो उस परेशानी से यहां निजात पा सकते हैं और जिंदगी भर स्वस्थ रहने की कला सीखे सुबह का नाश्ता बदलें और वजन कम करें। जिसमें मुख्य है वजन घटाना ,वजन बढ़ाना इस उद्घाटन के शुभ अवसर पर अनिल कनौजिया, नागेंद्र कुमार, रवि वर्मा, आशीष गुप्ता ,विवेक कनौजिया, पूजा, प्रियंका ,रिंकी, सैरा खातून सलमा खातून आदि लोग मौजूद रहे।

'