Today Breaking News

गाजीपुर: गंगा कटान से विस्थापित परिवारों के समस्याओं को लेकर डीएम से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्‍व में सेमरा शिवराय का पुरा के गंगा कटान से विस्‍थापित परिवारों को उचित स्‍थान पर बसाने एवं मदनही ग्राम के तमाम ग्रामवासियों जिनको बिना बिजली कनेक्‍शन के ही बिजली बिल भेजने के सवाल पर जिलाधिकारी से मिला। जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव ने स्‍थानीय ग्रामवासियों को साथ लेकर डीएम से इन दोनों सवालों को गंभीरता से लेकर इन समस्‍याओं का तत्‍काल निदान करने की मांग की। उन्‍होने कहा कि सेमरा गांव की कटान की समस्‍या काफी दिनों से चली आ रही है। तमात आश्‍वासनों के बाद भी वहां के कटान पीडि़तों ग्रामवासियों को समुचित ढंग से रहने एवं जमीन की व्‍यवस्‍था प्रशासन द्वाना नही की जा सकी है। 



वहां के निवासियों को तत्‍काल उचित राहत पहुंचाया जाना आवश्‍यक है। इसके साथ-साथ जिलाध्‍यक्ष ने गंगा कटान पीडि़तों को विस्‍थापित स्‍थानों से जिला प्रशासन द्वारा हटाने पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए डीएम से कहा कि जबतक गंगा कटान पीडि़तों को उचित स्‍थान पर रहने की व्‍यवस्‍था नही हो जाती तबतक उन्‍हे विस्‍थापित स्‍थान से न हटाये जाने की मांग किया। जिलाधिकारी ने सेमरा गांव की समस्‍या को गंभीरता से लेने का आश्‍वासन देते हुए जल्‍द से जल्‍द कटान पीडि़तों के रहने हेतु उचित व्‍यवस्‍था करने का आश्‍वासन दिया तथा मदनही के निवासियों जिन्‍हे बिना बिजली कनेक्‍शन के ही बिजली बिल भेजा जा रहा है उन्‍हे बिजली का बिल नही जमा करना होगा। इस बात का भी आश्‍वासन उन्‍हाने मदनही के निवासियों को दिया। इस मौके निजामुद्दीन खां, सदानंद यादव, दिनेश यादव, अरुण श्रीवास्‍तव, चंद्रिका यादव, जगत मोहन बिंद, अशोक बिंद, सच्‍चेलाल यादव, कन्‍हैया विश्‍वकर्मा, भानु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।



'