Today Breaking News

गाजीपुर: अंतरमहाविद्यालय वूशु प्रतियोगिता में करमपुर पीजी कालेज ने जीता चार पदक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एकलब्य स्टेडियम में कल देर शाम तक चली “अन्तरमहाविद्यालयीय वूशु प्रतियोगिता” में मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज करमपुर सैदपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुवे 1 स्वर्ण और 1 रजत समेत कुल 4 पदकों पर कब्जा किया। वूशु प्रतियोगिता में पहली बार प्रतिभाग कर रही करमपुर की टीम के खिलाड़ियों का कहना था कि आरम्भ में वूशु के गद्दे पर खेलने का अनुभव न होने के कारण थोड़ी समस्या हुई परन्तु जल्द ही हमने इसपर अपना संयम पा लिया और परिणाम आप सभी के सामने है। 

मेघबरन सिंह पी.जी कॉलेज के टीम प्रमुख अमित कुमार सिंह ने बताया उक्त प्रतियोगिता में डबलू कुमार ने 75किग्रा में स्वर्ण पदक जीत कर आल इंडिया यूनिवर्षिटी प्रतियोगिता अमृतसर के लिए क्वालीफाई कर लिया है जल्द ही डबलू कुमार को विशेष ट्रेनिंग हेतु शिविर में शामिल कर लिया जाएगा। इसी क्रम में 65किग्रा में हरिशंकर यादव ने रजत पदक और जलालुद्दीन खांन ने 56किग्रा में व बबलू पाल ने 60किग्रा में काश्य पदक जीता। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पी.जी कॉलेज करमपुर की टीम 10 अंको के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। 

विश्वविद्यालय के खेल अधिकारियों ने करमपुर की वूशु टीम को ट्रॉफी व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। मेघबरन सिंह पी.जी.कॉलेज करमपुर के प्रिंसिपल नागेंद्र पाठक ने टीम के खिलाड़ियों को बधाइयाँ दी और इस उप्लब्धी का पूरा श्रेय करमपुर टीम के प्रमुख अमित कुमार सिंह को दीया और कहा कि अमित के नेतृत्व में अब ताईक्वांडो, किकबॉक्सिंग और क्वान की डो खेल की तर्ज पर वूशु में भी कॉलेज का सम्मान बढ़ रहा है। अवगत हो कि होंकी कुश्ती और ताईक्वांडो के अलावां इस सत्र में क्वान की डो, किकबॉक्सिंग और अब वुशु में भी मेघबरन सिंह पी.जी. कॉलेज करमपुर ट्रॉफी जितने में सफल रही है।

'