Today Breaking News

गाजीपुर: शिक्षा सम्बंधित गांधी-टैगोर की कल्पना को कर्मवीर ने जमीन पर उतारा- डॉ.सानन्द सिंह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कर्मवीर सत्यदेव सिंह के सपनों से निर्मित डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन मुख्य अतिथि सावित्री सिंह की उपस्थित में हुआ। इस दौरान सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुभाष चंद्र सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। डॉ0सानन्द सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर की कल्पना जो शिक्षा के लिए थी उसी को कर्मवीर सत्यदेव सिंह ने जमीन पर उतारा है । 

वे सदैव से वह मूर्त रूप देना चाहते थे । हम लोगों के संस्थापक पूज्य पिता ने उन्हीं सपनों को साकार करने के लिए उच्च शिक्षा का केंद्र डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आध्यात्म पुरम को बनाया । राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म वर्तमान समय में शिक्षा केंद्र है जहां पढ़ाई के साथ साथ छात्र-छात्राओं में शिक्षकेतर गतिविधियों का संचालन, आज जनपद में स्थान बनाया है । रोवर्स रेंजर्स के जनपदीय समागम में तीन-तीन पुरस्कार डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज को प्राप्त हुए हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों में समाज में एक अलग तरह की पहचान बनाई है । इस दौरान पर्यावरण जागरूकता अभियान के अंतर्गत यहां के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम व्यापक रूप से अपने नेतृत्व कर्ता प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह के नेतृत्व में चलाया है ।

'