Today Breaking News

गाजीपुर: रुके हुए वेतन व अन्य मुद्दों को लेकर 15 फरवरी को शिक्षकों का डीआईओएस कार्यालय पर होगा धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को शिक्षकों का उत्पीड़न सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर विकास भवन में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिक्षक नेता चौधरी दिनेश चंद्र राय और जिला मंत्री राणा प्रताप सिंह संयुक्त रूप से कहा कि सरकार व कालेजों के प्रबंधकों के गठजोड़ से एडेड विद्यालयों को बंद कराने की साजिश हो रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जानकारी दी कि शिवकुमार सिंह के 1 वर्ष से रुके वेतन व अन्य मुद्दों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय विकास भवन पर सुबह दस बजे से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। 

इस जनपदीय धरने में सभी इकाइयों के शिक्षक भाग लेंगे। प्रबन्धक द्वारा गैर कानूनी तरीके से किए जा रहे शोषण के खिलाफ यह धरना आयोजित है। जिलाध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने चेतावनी दी कि शिक्षकों के प्रति सरकार और तथाकथित प्रबन्धक के कुत्सित भावनाओं को किसी भी दशा में शिक्षक स्वीकार नहीं करेंगे, चाहे इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े। हम कमर कसकर तैयार हैं। सरकार के किसी भी उत्पीड़न के खिलाफ जन-जन तक संदेश पहुंचाएंगे। किसी भी दशा में हम लोग नहीं झुकेंगे। उत्पीड़न बंद और मांगें पूरी नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा बहिष्कार भी कर सकते हैं। धरना प्रदर्शन में पूर्व एमएलसी डॉ प्रमोद कुमार मिश्र भी भाग लेंगे।

'