Today Breaking News

गाजीपुर: औचक निरीक्षण में छह सफाईकर्मी मिलें गायब, एडीओ पंचायत ने की कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचवर विकास खण्ड के गौरतियरा और बन्धई ग्रामपंचायतो मे तैनात सफाईकर्मियों की लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत ग्रामीणो द्धारा एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह को मिल रही थी। मगंलवार के दिन खुद एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने इन ग्रामपंचायतो मे छापेमारी किया तो सभी सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। ग्रामपंचायत बन्धई मे सफाईकर्मी तोहरा खातून, सुग्गी देबी एवं हरिद्धार प्रजापति, एवं गौरतियरा ग्रामपंचायत मे सबिता देबी, अनिल यादव, अखिलेश अनुपस्थित मिले। तत्काल प्रभाव से इन सभी अनुपस्थित सफाईकर्मियों का वेतन बाधित किया गया है। इस सम्बंध मे एडी ओ पंचायत नवीन कुमार सिंह ने बताया की इन सभी सफाईकर्मियों के  निलम्बन हेतु डी पी आर ओ को पत्र लिखा गया है।


'