गाजीपुर: जनकल्याणकारी है बजट, अर्थव्यवस्था को देगा रफ्तार- एमएलसी विशाल सिंह चंचल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने वित्त मंत्री के द्वारा आज पेश किए गए बजट को जनकल्याणकारी बताया। कहा कि बजट में आयकर दाताओं को बड़ी राहत मिली है।5 लाख से 7.5 लाख रुपये तक की आमदनी वालों के लिए 10 फीसदी कर का प्राविधान किया गया है। जो पहले 20 फीसदी है।ये एक बड़े वर्ग को राहत देने वाला कदम है। उन्होंने सिटीन्यूज एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि बजट में आयकर को लेकर मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गयी है। बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।
इससे कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार होंगें। बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।जबकि 6400 करोड़ पीएम आरोग्य योजना के लिए प्रस्ताव है। साथ ही मिशन इंद्रधनुष का दायरा बढ़ाया गया है।इसमें 12 अन्य बीमारियों को शामिल किया गया। बजट में स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं को लेकर भी सकारात्मक कदम उठाए गए है। बजट में आम लोगों की मुश्किलें कम करने की कोशिश की गई है। साथ ही बजट में सभी वर्गों को लाभ पहुंचाने की सरकार की कोशिशें नजर आ रही है। कहाकि अर्थ व्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार ने बजट में बड़े कदम उठाएं है।कुल मिलाकर बजट देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती देने वाला जन कल्याणकारी है।