Today Breaking News

गाजीपुर: किसानों के प्रति दमनकारी है सरकार – अजय कुमार लल्लू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार “लल्लू” सोमवार को जनपद के मोहम्दाबाद तहसील के तिवारीपुर गांव में किसान जनजागरण अभियान के तहत पहुंचे और किसानों के सम्मान में स्थानीय किसानों के घर-घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही उनसे किसान जनजागरण अभियान का फार्म भी भरवाया। इस दौरान वे जिलाध्यक्ष सुनील राम व अन्य वरिष्ठ कोंग्रेसजनो के साथ तिवारीपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी लल्लन तिवारी के घर भी गए। पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज प्रदेश में किसान बेहद परेशान हैं। 

किसानों को फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। पिछले वर्ष बर्बाद हुए फसलों का आज तक मुआवजा नहीं मिला और किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि किसानों का कर्जा व बिजली माफ हो। उन्होंने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी किसानों को प्रति क्विंटल 2500 रुपए धान का समर्थन मूल्य मिलना चाहिए और किसानों से फसलों की खरीद हाथों हाथ होनी चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने अन्य फसलों  के उचित समर्थन मूल्य की भी मांग की। उन्होंने सरकार से किसान आयोग बनाने की मांग की। उन्होंने आवारा पशुओं का मुद्दा भी उठाया और कहा कि पिछले 3 साल से किसान आवारा पशुओं से बेहद परेशान है। पिछले 3 सालों में आवारा पशुओं ने जितनी फसलों का नुकसान किया है उसका मुआवजा भी सरकार दे। 

एक सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की किसानों के प्रति दमनकारी नीतियों का भी उल्लेख किया और कहा कि परेशान किसान को ये सरकार दमनकारी रवैया अपना रही है और किसानों की आवाज को लाठी-डंडों के माध्यम से दबाया जा रहा है। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और अभी हम गांव गांव जाकर किसानों से मिल रहे हैं उसके बाद हम तहसील स्तर पर आंदोलन करेंगे फिर जिला स्तर पर 6 मार्च को आंदोलन करेंगे और अगर इसके बाद भी बाद भी अगर सरकार नहीं सुनेगी तो आगामी 17 मार्च  को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव किया जाएगा और सरकार तक किसानों की बात पहुंचाई जायेगी। 

इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुनील राम ने भी किसानों से मिलकर नेतृत्व द्वारा भेजे गए फॉर्म को किसानों से भरवाया और कहा कि वृहद स्तर पर कार्यकर्ताओं के सहयोग से ये फॉर्म भर कर किसानों के हित की बात प्रशासन और शासन तक पहुचाया जाएगा और इस किसान विरोधी सरकार को जगाने का कार्य  पार्टी का हर कार्यकर्ता करेगा। इसमें मुख्य रूप से यूपी कॉंग्रेस कमेटी के महामंत्री विश्वजीत सिंह, प्रभारी किसान यात्रा इंद्र मणि दुबे, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, रविकांत राय, पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह, डॉ. अरविंद किशोर राय, डा. मार्कण्डेय सिंह, चंद्रिका सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, शहर अध्यक्ष सुनील साहू, माधव कृष्ण, आशुतोष गुप्ता, आनंद सांस्कृत्यायन, जनार्दन राय, पंकज दुबे, सतीश उपाध्याय, राजीव सिंह, जेपी यादव, लल्लन तिवारी, राम नगीना पांडे, बटुक नारायण मिश्रा गिरजा दत्त दुबे, सीताराम राय, असलम भाई, ओमप्रकाश राजभर, अशोक राय, हबीब अंसारी, भैरव नाथ गुप्ता, बृजेश यादव, अनुराग पांडे, राकेश राय, मनीष राय, संजय राय के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता व किसान शामिल रहे।
'