गाजीपुर: देश में सब कुछ महंगा, सिर्फ इंसान की जान सस्ती- ओमप्रकाश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिल्ली चुनाव में झूठों और ठगों की हार हुई है। यह बातें पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने गाजीपुर न्यूज़ से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के आए परिणामों ने साबित कर दिया है कि हिंदू मुसलमान की बात करने वालों की नहीं बल्कि रोजी रोजगार की बात करने वालों को ही जनता जीत का सेहरा पहन आएगी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने जाति मजहब और सत्ता में बैठे लोगों की तमाम साजिशों को नकारते हुए काम करने वालों को कुर्सी सौंपी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सपा सरकार में भी तमाम ऐसे काम किए गए जो आज भी विश्वस्तरीय पहचान बनाए हुए हैं।
सपा कार्यकर्ताओं को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कि सरकार में हुए कामों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। भाजपा सरकार पर वार करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज महंगाई चरम पर है। हाल ही में गैस सिलेंडर के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। रोजमर्रा की सभी चीजें महंगाई के चलते आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही हैं वहीं इंसानों की जान सस्ती नजर आ रही है। उन्होंने कहाकि कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, नतीजा अपराधी बेखौफ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और आमजन दहशत के साए में जी रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद को गौपुत्र कहने वाले लोगों की इस सरकार में सबसे अधिक गौ माता की हत्या हुई है। यह सरकार जन मुद्दों को लेकर पूरी तरह फ्लॉप साबित है। पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में यूपी की जनता इस जुल्मी सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।