गाजीपुर: बसपा नेता व उनके भाई के हत्यारो को शीघ्र ही गिरफ्तार करें पुलिस, विधवाओं को 20-20 लाख रूपये मुआवजा दें सरकार- अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने बसपा सेक्टर प्रभारी विजय कुमार व उनके भाई प्रदूम्म्न की निर्मम गोली मारकर हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखदायी है। दुख की इस घड़ी में बहुजन समाज पार्टी के सभी लोग पीडि़त परिवार के साथ खड़े है। सांसद अफजाल अंसारी ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि दोनो भाईयों के विधवाओं के भरण-पोषण व सात अविवाहित बेटियो और तीन बेटो के शिक्षा और पुर्नवास को दृष्टि में रखकर 20-20 लाख रूपये तत्काल सरकार दें। सांसद ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले निर्भिक हत्यारो को तत्काल गिरफ्तार करके नियमानुसार कार्रवाई किया जाये। उन्होने कहा कि इस घटना से कानून-व्यवस्था की स्थिति का आंकलन स्वत: स्पष्ट हो जाता है।
बड़ी-बड़ी बात करते वाले शासन-प्रशासन के अधिकारी और सरकार चलाने वाले नेता आये दिन जनसमस्याओ को लेकर मांग करने वाले प्रदर्शनकारियो के विरूद्ध अमानवीय ढंग से उनके खिलाफ कार्रवाई करने में जरा भी संकोच नही करते है। उसी का नतीजा है कि गंभीर अपराधो की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। अपनी नाकामियो से जनता का ध्यान हटाने के लिए धार्मिक उन्माद भड़काने वाली कार्रवाई करने में यह लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहें है। गाजीपुर के आम गरीबो में भय और आतंक व्याप्त है।
पट्टेदारो की जमीनो पर दबंगो द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। गरीबो की फरियाद नही सुनी जा रही है, थाना, तहसील और ब्लाक में सरकारी योजनाओ में जबरदस्त भेदभाव करके पात्रो को अपात्र और अपात्रो को पात्र बताकर लाभ दिया जा रहा है। जनता बेचैन है, यदि शासन-प्रशासन अपने रवैये में परिवर्तन नही लाता है तो वह दिन दूर नही है जब जनता जुल्म और अत्याचार के खिलाफ सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगी।