गाजीपुर: एक पन्ने के फार्म पर विवरण देकर सस्ते दर पर पाएं ऋण : डीएम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों को केंद्र सरकार ने केसीसी आटो मोड में स्वीकृत कर दिया है। इच्छुक किसान सिर्फ एक पन्ने के फार्म पर बोई जाने वाली फसल का आनलाइन विवरण देकर व खसरा-खतौनी जमा करके आसानी से सस्तेदर पर ऋण ले सकते हैं। लाभार्थियों को लाभांवित करने के लिए 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह बातें डीएम ओमप्रकाश आर्य ने रविवार को आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों का बैंक खाता खुला है और आधार भी बैंकों के पास है। ऐसे में वह इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। इंडियन बैंक एसोसिएशन ने एक पन्ने का विशेष आवेदन इन लाभार्थियों के लिए जारी किया है, जो डब्लूडब्लूडब्लू डाट एजीआरआइसीओओपी डाट जीओभी डाट इन एवं डब्लूडब्लूडब्लू डाट पीएमकेआइएसएएन डाट जीओभी डाट आन पर उपलब्ध है। आवेदन की सुविधा जनसेवा केंद्र पर भी उपलब्ध है।
यह आवेदन विशेष रूप से पीएम किसान लाभार्थियों के लिए मान्य है। बताया कि एक पन्ने के प्रारूप में वांछित सूचना प्रदान करने पर एक लाख 60 हजार रुपये तक का ऋण आवेदन के 14 दिनों के अंदर मिल जाएगा। यदि ऋण सीमा से इससे अधिक होगी तो अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। जो किसान केसीसी ले चुके हैं, वे पशुपालन व मत्स्य पालन कर रहे हैं, वे भी इन कार्यों के आवेदन कर सकते हैं। किसानों को यह सूचना प्रधानमंत्री किसान योजना के पोर्टल से भी एसएमएस द्वारा मोबाइल पर जाएगी। किसी भी समस्या पर किसान अपनी शिकायत जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय में लिखित रूप से कर सकते हैं।