गाजीपुर: सत्याग्रहियों संग हुए अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे अफजाल अंसारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने आज जिला कारागार गाजीपुर का निरीक्षण किया तथा जेल अधीक्षक से मुलाकात कर जेल में बंद पुरुष और महिला बंदियों की संख्या, चिकित्सालय ,भोजन की व्यवस्था तथा अस्पताल का निरीक्षण और जेल की व्यवस्थाओं की जानकारियां लेने के साथ-साथ आवश्यक निर्देश भी जेल प्रशासन को दिए। इस दौरान जिला कारागार के बैरक नंबर- 10 में बंद सत्याग्रहीयों से भी मुलाकात की। आपको बताते चलें कि यह सत्याग्रही गांधी जयंती के अवसर पर चौरीचौरा से चल कर दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे।
यात्रा कर रहे 10 सत्याग्रहियों को प्रशासन ने धारा- 107 का हवाला देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सांसद् अफजाल अंसारी ने जेल में बंद सत्याग्रहियों से अलग अलग मुलाकात करके उनकी सहायता करने और इस आंदोलन को और गति देने का आश्वासन दिया। सांसद अफजाल अंसारी ने इस मौके पर सड़क से लेकर संसद तक इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद के चेयरमैन शमीम अहमद, सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार राय, शंभू सिंह अकेला तथा गामा राम उपस्थित रहे।