जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे सीएम योगी, काम की समीक्षा के साथ फैसला ऑन द स्पॉट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही प्रदेश के जिलों में औचक निरीक्षण शुरू करने जा रहे हैं. इसके तहत मुख्यमंत्री जिस भी जिले में होंगे, वहां के जिले के योजनाओं की नवीनतम रिपोर्ट देखकर अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय करेंगे. हाथ में आईपैड लिए सीएम योगी दर्पण डैशबोर्ड के साथ मौके पर सरकारी अधिकारियों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी के औचक निरीक्षण को ध्यान में रखते हुए दर्पण डैशबोर्ड पर काम तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री कार्यालय की कोशिश है कि इसी महीने दर्पण से सभी विभाग जुड़ जाएं और उनकी लेटेस्ट रिपोर्ट सीएम के आइपैड पर दिखें. दरअसल चाहे वो कोई बैठक हो या हवाई यात्रा सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों में आइपैड जरूर नजर आता है.
मुख्यमंत्री इसी आइपैड के सहारे सरकारी कामकाज निपटाते नजर आ रहे हैं. सीएम ने कामकाज को आसान करने के साथ ही योजनाओं की मानिटरिंग के लिए खासतौर पर दर्पण डैशबोर्ड तैयार करवाया है. जिसमें अधिकतर सभी विभागों को जोड़ा गया है. जो अभी तक नहीं जुड़ सके हैं, उन्हें भी जल्द से जल्द जोड़ने की तैयारी है. खुद सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार इस ऐप जिम्मा संभाल रहे हैं. आलोक कुमार ने पिछले दिनों न्चूज 18 से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी समय इ-आफिस की वकालत करते रहे हैं. इसी कड़ी में सरकार की तमाम फाइलों से लेकर जिलेवार आंकड़ा अगर मुख्यमंत्री के पास उपलब्ध हो तो जिले के अधिकारियों के काम-काज की रफ्तार पर नजर रखने के साथ सीएम कहीं से भी जरूरी काम काज निपटा सकते हैं.