गाजीपुर: नकलविहीन परीक्षा के लिए डीआईओएस ने दिया केंद्र व्यवस्थापको को टिप्स
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला विदयालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने अपनी टीम के साथ पूरी कमर कस लिया है। रविवार को स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के सभागार में केंद्र व्यवस्थापको की बैठक ली और कई बिंदुओं पर टिप्स भी दिये। जनपद में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए डीआईओएस की टीम ने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल की शिकायत मिलती है तो विद्यालय के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जायेगा। बताते चलें कि जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सूचना प्रदेश तक की जानकारी है। अन्य राज्यो के छात्र-छात्राएं गाजीपुर में आकर परीक्षाएं देती है। यहां के जखनियां विधानसभ अधिक से अधिक विदयालय नकल के मामले में संलिप्त पाया गया है। जनपद में कुल 228 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें इंटरमीडिएट में 84756 व हाईस्कूल में 92845 परीक्षार्थी बैठेंगे।