गाजीपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किसानो को मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड- डीएम गाजीपुर
डीएम ओमप्रकाश आर्य गाजीपुर |
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने पत्रकार वार्ता में रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत जिले में कुल 4 लाख 14 हजार 420 किसान लाभान्वित है। जिसमें से एक लाख 67 हजार 354 किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड मिल गया है, शेष 2 लाख 46 हजार 66 किसानो को अभी किसान क्रेडिट कार्ड मिलना बाकी है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित शेष किसानो को शीघ्र ही बैंक के सीसी उपलब्ध करा दें।
इसके लिए किसान भाई अपने संबंधित बैंक शाखा पर जाकर एक फार्म व खेत के कागजात बैंक में जमा कराकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा लें। जिलाधिकारी ने बताया कि अगर कोई भी बैंक का कर्मचारी क्रेडिट कार्ड बनवाने में किसान को परेशान करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होने कहा कि लापरवाह बैंक कर्मियो के खिलाफ किसान के शिकायत पर कठोर कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि शाखा प्रबंधक किसानो को 14 दिनो के अंदर किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये। डीएम ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर अब मत्स पालन के लिए भी लोन मिलेगा। इस अवसर पर एलडीएम सूर्यकांत, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार उपस्थित थे।