गाजीपुर: डाकिया पर महिला ने लगाया पति से तलाक करवाने का आरोप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मरदह थाना के गाई गांव निवासी महिला किरन शर्मा ने अपने गांव के पोस्टऑफिस पर तैनात पोस्ट मैन पर उसके पति से सम्बंध तोड़वाने (तलाक) करवाने आरोप डाक विभाग के उच्चाधिकारियों एवं जिलाधिकारी गाजीपुर को प्रार्थना भेजकर पत्र लगाया है। आरोप है कि पोस्ट मैन द्वारा कोर्ट की तलाक की नोटिस बिना सूचना के वापस करने से कोर्ट में एक पक्षीय सुनवाई होने से उसका पति से तलाक हो गया और पति ने दूसरी शादी कर ली। इस दिलचस्प प्रकरण में गाई गांव निवासी विवाहिता किरन शर्मा पुत्री सुदर्शन शर्मा का आरोप है कि शादी 6 साल पूर्व मऊ जनपद निवासी शिवकुमार शर्मा के साथ हुई थी । इस समय मे उसके पास चार वर्ष का छोटा बच्चा भी है ।
ससुराल में कुछ विवाद होने पर कुछ समय से वह मायके गाई गांव में अपने पिता के घर पर रह रही है। इसी दौरान उसके पति द्वारा मऊ जनपद न्यायालय में उसके नाजानकारी में तलाकनामा का मुकदमा दाखिल कर दिया था।जिसकी नोटिस न्यायालय द्वारा गाई गांव उसके पिता के पते पर आने पर पोस्ट मैन रामविलाश शर्मा द्वारा पति से मिली भगत कर रिश्वत लेकर नाम पता गलत होने का हवाला देकर कोर्ट की नोटिस को जानबूझकर वापस कर दिया। जिससे कोर्ट द्वारा एक एक पक्षीय सुनावायी कर तलाक को मंजूर कर लिया । जिससे पति ने दूसरी शादी कर ली। वह चार वर्ष के बच्चे के साथ ठोकर खा रही है जिसका जिम्मेदार पोस्ट मैन है। इस बाबत पोस्ट मैन रामविलाश शर्मा से पूछने पर रिश्वत एवं मिलीभगत कर कोर्ट की नोटिस वापस भेजने के आरोप को खारिज करते हुए बताया कि नोटिस पर पोस्ट गलत लिखा था इसलिए उनके द्वारा वापस भेज दिया गया।