गाजीपुर: कई गांवों का संपर्क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश, किया प्रदर्शन-मिला आश्वासन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर यूपिडा के तहत भांवरकोल के चांदपुर मलसा गांव के पास बन रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के चलते कई गांवों का सम्पर्क मार्ग बंद होने से नाराज़ ग्रामीणों ने पुल की मांग को लेकर एक्सप्रेस वे के पास रविवार को धरना प़दर्शन किया। चांदपुर,बलेसडी़ मलसा,रेड़मार आदि गांव के पचास से अधिक गा़मीणों ने,कार्यदाई संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह का घेराव कर सम्पर्क मार्ग को तत्काल खोले जाने की मांग की। साथ ही आवागमन के लिए पुल की मांग के बावत ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक अलका राय के प्रतिनिधि आनन्द राय मुन्ना के द्वारा मार्च तक पुल बनाने के आश्वासन के बाद गा़मीणों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। धरना प्रदर्शन में प़मुख रुप से डब्लू राय, संजय राय, दामोदर, राजेश, शर्मा यादव, मिथिलेश राय,अंजनी राय,पवन गुप्ता, शोनू उपाध्याय, देवेन्द्र दुबे निक्कू राय, चन्दन मिस्र,दिलीप खरवार आदि लोग शामिल रहे।