गाजीपुर: जेल में निरूद्ध दस सत्याग्रहियो के समर्थन में आयी समाजवादी पार्टी, जल्द ही करायेगी जमानत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सत्याग्रहियो को जेल में बंद होने का स्वयं संज्ञान लेकर जिला समाजवादी पार्टी गाजीपुर के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव को निर्देशित किया कि सत्याग्रहियो से मिलकर उनके समक्ष उत्पन्न समस्याएं का समाधान कराया जाये तथा जमानत की भी व्यवस्था करायी जाये। तत्काल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता जेल गेट के पास पहुंचकर जेल के अंदर बंद सत्याग्रहियो से जो चौरी-चौरा गोरखपुर से चलकर राजघाट दिल्ली तक शांति पूर्ण ढंग से अपने संदेश यात्रा को लेकर निकले थे, उ.प्र. में एनआरसी, सीएए के विरूद्ध आंदोलन आमजन के ऊपर बर्बर जुर्म और उनका दमन के खिलाफ गयी 23 जाने तथा 100 लोगो के घायल हो जाने के मर्मारत होकर उत्पीड़न के विरूद्ध में जन संदेश यात्रा निकाला गया।
यह यात्रा लोकतांत्रिक मूल्यो पर आधारित थे और संवैधानिक प्राविधानो के अनुकूल थे। फिर भी यह उत्तर प्रदेश की बर्बर सरकार एवं प्रशासन के लोग बर्बरता पर उतारू है और तानाशाही रवैये अख्तियार किये हुए है और जेल के अंदर मुलाकात करने की अनुमति नही दी तो फिर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर सत्याग्रहियो से मिलने की अनुमति देने के लिए अपील किया तथा उनकी जमानत की प्रक्रिया का सरलीकरण करने का अनुरोध किया। मिलने वालों में दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री सुधीर यादव, वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह यादव, उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, पूर्व महामंत्री अशोक कुमार बिंद, रामयश यादव, आत्मा यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव, रामजन्म चौहान, अमित ठाकुर, रामप्रताप यादव, अवधेश यादव, रामशीष यादव, अभिनव सिंह, आशुतोष यादव, ओमप्रकार यादव, सदानंद यादव, मनोज यादव, शिवनाथ बिंद, केशव शरासवत, हरवंश यादव, नगीना यादव आदि नेता मौजूद रहें।