Today Breaking News

गाजीपुर: मामूली विवाद को लेकर दो गांव आमने-सामने, एक-दूसरे पर किया जमकर पथराव, मौके पर प्रशासन मौजूद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले में शनिवार की सुबह उस समय कानून व्‍यवस्‍था को चुनौती मिल गई जब दो गांवों के लोग आमने सामने हो गए। मामूली बात पर शुरू विवाद में दो गांवों के लोगों के बीच जमकर पथराव और लाठी डंडों से मारपीट शुरू होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान महिलाओं, पुरुषों और बच्‍चों ने जमकर एक दूसरे पर पथराव किया और दोनों ही गांव युद्ध का मैदान बना नजर आया। दरअसल सुहवल थाना अन्तर्गत दो गांवों क्रमश: सरैयां और कासिमपुर के ग्रामीणों के बीच मामूली बात के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों ही गांवों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। 


इस दौरान सड़क पर पथराव होने से राजमार्ग जाम हो गया। जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई। वहीं सुरक्षा कारणों से मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया। अराजक स्थिति होने पर जिले के कई थानों की पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगो से शांति की अपील करने के साथ ही सड़क से वाहनों का संचालन बहाल कराया। मौके पर स्थिति बेकाबू होने के बाद एडीएम राजेश कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। 


हालांकि रह रहकर दोनों पक्षों के बीच पथराव का क्रम जारी रहने से काफी देर तक सड़क अराजकतत्‍वों के कब्‍जे में रही। इस दौरान पथराव और मारपीट होने से दूर दराज तक वाहनों की कतार लगी रही। वहीं सुरक्षा कारणों से कई वाहन दूसरे रास्‍तों से रवाना हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने विवाद थामने के साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर कुछ ही लोगों को मामूली तौर पर चोट आई है। हालांकि सुरक्षा कारणों से मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एडीएम राजेश कुमार ने बताया कि शांति व्‍यवस्‍था के लिए पीएससी के जवानों की तैनाती कर दी गयी है।

'