गाजीपुर: फिर चटकी रेल पटरी, पैट्रोलमैन ने लाल लाइट दिखाकर पैसेंजर ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शनिवार की भोर में दानापुर रेल मंडल के भदौरा और उसिया खास हाल्ट के बीच अप लाइन में एक इंच रेल पटरी टूटी मिलने से नियंत्रण कक्ष में खलबली मच गई। संयोग ठीक रहा कि इसी दौरान निरीक्षण करते समय रेल कर्मचारी उमा और हरेंद्र की नजर टूटी पटरी पर पड़ गई। बक्सर से डीडीयू को जा रही 63235 मेमो पैसेंजर ट्रेन को पैट्रोलमैन ने लाल लाइट दिखाकर पैसेंजर ट्रेन को रोककर दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाया। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना भदौरा स्टेशन और गहमर रेल पथ निरीक्षक को दिया मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने टूटी पटरी को दुरुस्त किया तब जाकर एक घंटा बाद मेमो ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। इस दौरान 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस एक घंटा भदौरा स्टेशन पर खड़ी रही। रेल पथ निरीक्षक गहमर उपेंद्र कुमार ने बताया कि टूटी पटरी को दुरुस्त कर काशन 30 में ट्रेनों को चलाया जा रहा है।