गाजीपुर: सपा के उम्मीदों पर खरा उतरेंगे रामधारी यादव- विधायक वीरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्मान/स्वागत समारोह का पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर रविवार को आयोजन कर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामधारी यादव का माल्यार्पण कर एवं अंगम् वस्त्र प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी ने जो जिम्मेदारी रामधारी जी को जिस भरोसे और उम्मीद के साथ सौंपी है, हम सब को पूरा भरोसा है कि अध्यक्ष जी अपने कर्त्तव्यों एवं जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए पूरी तरह से खरा उतरने का काम करेंगे । आज पार्टी के सामने बहुत बड़ी चुनौती है ।
आज जब देश प्रदेश भाजपा सरकार की जनविरोधी और तानाशाही नीतियों के चलते त्राहि-त्राहि कर रहा है ,ऐसी परिस्थिति में सभी को एक साथ लेकर हमें भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष करना होगा। उन्होंने योगी जी के इस बयान की चर्चा करते हुए कहा कि देश को समाजवाद नहीं रामराज्य की जरूरत है पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी को ही मालूम है कि रामराज्य का रास्ता समाजवाद से ही होकर गुजरता है। अपने स्वागत से अभिभूत जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने स्वागत एवं सम्मान के लिए कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस समारोह में मुख्य रूप से पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह, पूर्व विधानपरिषद सदस्य काशी नाथ यादव, बच्चा यादव, राजेश कुशवाहा, राजेश राय उर्फ पप्पू, अरूण कुमार श्रीवास्तव, गोपाल यादव, सदानंद यादव, रामाधार यादव, दिनेश यादव, डॉ समीर सिंह, सत्या यादव, तहसीन अहमद, राजेश कुमार यादव, निजामुद्दीन खां, अशोक बिंद, नन्हे, आदि उपस्थित थे। इस समारोह का संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।