Today Breaking News

गाजीपुर: शरारतीतत्वों ने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन पर फेंके पत्थर, यात्रियों को आयी चोटें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 20506 पर गाजीपुर में शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में उसके शीशे टूट गए वहीं दो यात्रियों को मामूली चोटें भी लग गई। सूचना पाकर आरपीएफ और अन्य टीमें मौके पर पहुंची और पत्थर बाजों की तलाश की। आसपास में काम में लगे लोगों से भी युवक का हुलिया बताते हुए जानकारी ली। इस दौरान ट्रेन को नहीं रोका गया और पथराव करने वाले को पुलिस नहीं तलाश सकी।

वाराणसी से गाजीपुर के रास्ते बलिया जाते समय नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर शुक्रवार को पथराव हो गया। गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास जाते समय ट्रेन नंबर 20506 पर कुछ युवकाें ने पत्थर फेंक दिए। ट्रेन के पास पहुंचते ही युवकों ने पटरी किनारे पड़े बोल्डर फेंकना शुरू कर दिए। पत्थर कोच संख्या बी-4 में लगा और उसके कई शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। बर्थ संख्या 71 के यात्री को इससे चोटें भी आईं। 

इसके बाद जरनल बोगी पर भी पत्त्थर लगा जिसमें दो अन्य यात्री भी चोटिल हो गए। तेज रफ्तार ट्रेन गुजर गई लेकिन बाद में चालक ने आरपीएफ को घटना की सूचना दी। आरपीएफ ने सूचना के बाद क्षेत्र में जाकर पड़ताल की और लोगों से पूछताछ भी की।वहां मौजूद कुछ युवकों से ट्रेन गुजरने के समय उसकी लोकेशन पूछी। आसपास के वाशिंदों को जागरूक करते हुए किसी पर शक होने पर पुलिस को जानकारी देने की अपील की।

'