Today Breaking News

गाजीपुर: सरकारी अस्पतालों में डाक्टर की कमी को दूर करने का किया जाये प्रयास - सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में  सांसद अफजाल अन्सारी लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। पिछली बैठक से वर्तमान बैठक की तुलना की गयी। बैठक मे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (डीडीयू-जीजेवाई), समेकित विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, दीनदयाल उपाध्याय-ग्रामीण कौशल योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम ,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)-एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम आई.डब्लू.एम.पी. डिजीटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (एनएलआरएमपी), श्यामा प्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन-राष्ट्रीय रर्बन मिशन (एनएलआरएमपी), राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना (एचआरआईडीएवाई),अटल मिशन फार रिजूवेनेशन एण्ड अर्तन ट्रांसफार्मेशन (एएमआरयूटी),

स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम), सर्वशिक्षा अभियान (एसएसए), समेकित बाल विकास योजना (आईसीडीएस), मिड-डे मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (पीएमयूवाई), प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इन्डिया-पब्लिक इन्टरनेट एक्सेज प्रोग्राम, खनन आदि जैसे कार्यक्रमों से सम्बन्धित अवसंरचना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाई), संसाधनो का गैर, विपनीय केन्द्रीय पुल योजना ,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई), परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई),मृदा स्वास्थ्य कार्य(एसएचसी), ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार (ई-एमएएम), 


प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई)-एचकेकेपी, त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी), स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी), महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना(सभी के लिए मकान शहरी), कमान्ड एरिया डेवलपमेन्ट एण्डवाटर मैनेजमेन्ट प्रोग्राम, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना(पीएमएजीवाई), सुगम्य भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम एवं सांसद स्थानीय  क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) की योजनाओ पर बारी-बारी से समीक्षा की गयी। 

जिसमें विद्युत की समस्या पर ए.सी एवं समस्त क्षेत्र के जे0 ई0 को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्र में अभी विद्युत आपूर्ति नही हो पा रही है उसे कार्ययोजना बनाते हुए तत्काल विद्युत आपूर्ति की जाय। समस्त फीडरो पर कर्मचारी की कमी को देखते हुए तथा कार्य में लापरवारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  कार्य में लापरवारी न हो इस हेतु  फीडरो पर स्टाफ बढ़ाने को कहा। सहायक अभियन्ता अपने अपने क्षेंत्रो में जे0 ई0 को निर्देशित करे कि मार्च, 2020 तक जितने भी छूटे हुए मजरे है उसमे विद्युत कनेक्शन देते हुए मीटर चलने के उपरान्त ही बिल वितरण किया जाये। परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति लगातार बनी रहे इस पर विषेश ध्यान दिया जाय, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही मानी जायेगी। 


अधि. अभि. (पीडब्लूडी) से जनपद में जितनी भी सड़के खराब स्थिति में है उसे चिन्हित करते हुए वित्तीय वर्ष 2020 तक प्रस्तावित कर  जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर एक सप्ताह के अन्दर कार्य योजना बनाकर बजट मॉग की जाय। जल निगम की समीक्षा में पाईप पेय जल योजना में बताया गया कि 13 कार्यो में 04 कार्य विद्युत आपूर्ति के साथ  पूर्ण किया जा चुका है मार्च 2020 तक 02 कार्य और पूर्ण कर लिये जायेगे तथा शेष 07 कार्य अगले वित्तिय वर्ष में चालू किये जायेगे। मुख्य चिकित्साधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना में बताया  कि जनपद में अबतक एक लाख नौ हजार तीन सौ तैतीस गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके है तथा 24,25 व 26 फरवरी 2020 को जनपद में शिविर लगाकर चिन्हित 100 ग्रामो में मार्च 2020 तक एक लाख 60 हजार गोल्डेन कार्ड बनाने  का निर्णय लिया गया है। 

सांसद ने जिला चिकित्सालय में चिकित्सको की कमी केा देखते हुए शासन को पत्राचार करने को कहा। जनपद में 01 मार्च से 31 मार्च 2020 तक संचारी रोग अभियान कार्यक्रम चलाया जाय जिसमे जनप्रतिनिधियोे की भी सहभागिता रखने को कहा। सर्व शिक्षा अभियान मे अन्तर्गत विभाग द्वारा बच्चो को वितरण की जाने वाली सामाग्री हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में जखनियां विधायक त्रिवेणी राम, एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक,  जहूराबाद विधायक प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, एवं समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'