Today Breaking News

गाजीपुर: सत्याग्रहियों की रिहाई के लिए सपा और कांग्रेस ने प्रशासन को सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस और सपा कार्यकर्त्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये जिला प्रशासन से जेल में बंद सत्याग्रहियों की रिहाई की मांग की गई। कांग्रेस और सपा कार्यकर्त्ताओं ने नागरिक सत्याग्रह पद यात्रा में शामिल 10 स्त्याग्रहियों की जल्द रिहाई की मांग की है।नागरिक सत्याग्रह पद यात्रा में शामिल 10 युवाओं को गाजीपुर पुलिस ने 11 फरवरी को बरही इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।गिरफ्तार लोगों में पत्रकार प्रदीपिका सारस्वत समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र शामिल हैं। नागरिक सत्याग्रह पद यात्रा चौरीचौरा से शुरु हुई थी।

जो दिल्ली के राजघाट पर खत्म होनी थी। गाजीपुर के बरही इलाके में 11 फरवरी को पुलिस ने सत्याग्रहियों को सीएए और एनारसी के विरोध के आरोप में शातिभंग की आशंका से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।जेल में बंद इन सत्याग्रहियों ने जेल में ही भूख हड़ताल शुरु कर दी है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस और सपा कार्यकर्त्ताओं ने आज जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर जेल में बंद सत्याग्रहियों को तत्काल रिहा करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस से माधव कृष्ण, राघवेंद्र चतुर्वेदी, अनुराग पांडे, आशुतोष, जय प्रकाश, अहमद शमशाद, वसीम अंसारी, जबकि सपा से रामधारी यादव, सुधीर यादव, रविंद्र सिंह यादव, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, अशोक कुमार बिंद, रामयश, आत्मा यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव, अमित ठाकुर, राम प्रताप यादव, अभिनव सिंह, आशुतोष यादव, सदानंद यादव, मनोज यादव आदि नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे

'