Today Breaking News

गाजीपुर: बिजली के बकाये में ICICI बैंक, HDFC बैंक व सेंट्रल बैंक की कटी बिजली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आम आदमी की बात क्‍या है बैंक की बिजली विभाग में डिफाल्‍टर घोषित हो गये है। इसी क्रम में जेई अविनाश सिंह, जेई रोहित कुमार के नेतृत्‍व में महुआबाग में बकायेदारो के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिसके तहत बकायेदार आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और सेंट्रल बैंक की बिजली काट दी गयी है। इस संदर्भ में जेई अविनाश सिंह ने बताया कि चार किलो वाट से नीचे के बकायेदार जल्‍द ही रजिस्‍ट्रेशन करा लें जिससे उनको छूट का लाभ मिल सकें। बैंको की लाइन कटते ही पूरे महुआबाग में हड़कंप मच गया। डिसकनेक्‍शन टीम के साथ बब्‍बन सिंह, अखिलेश सिंह आदि कर्मचारी अभियान में शामिल थे।

'