गाजीपुर: गहमर पहुंचा सपा दिग्गजों का काफिला, सुनी पीडि़तों की व्यथा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कुछ दिन पूर्व मारपीट के दौरान घायल पूर्व सैनिक रामाशंकर यादव की वाराणसी में इलाज के दौरान हुई मौत के मामले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सपा दिग्गजो का एक प्रतिनिधिमंडल आज गहमर गांव पहुचा और गहमर गांव स्थित पट्टी बाबूराय(चकवा) में पिडित परिवार से मिलकर मामले की जांच पडताल किया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सभी ने बारी-बारी से संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुहम्मद रिजवी ने कहा कि इस जंघन्य हत्या को आने वाले सोमवार को हमारे दोनो विधायक डां विरेंद्र यादव, सुभाष पासी धारा 56के तहत सदन में उठाएगे।
यह समाजवादी पलटन इस दुःख की घडी में आप लोगो के साथ है। जांच टीम में पूर्व मंत्री जियाउद्दीन उर्फ मोहम्मद रिजवी, विधायक वीरेंद्र यादव, विधायक सुभाष पासी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिह, जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश कुशवाहा और पूर्व महासचिव अशोक बिंद आदि शामिल रहे। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन की गतिविधि को निंदनीय बताया और कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके है जिन पर पुलिस का नियंत्रण शून्य नजर आ रहा है।
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से पीड़ित लोगों का साथ देती आ रही है। गहमर मामले में पुलिस प्रशासन की कोई भी कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पीड़ित को न्याय दिलाना हमारी और हमारी पार्टी की प्राथमिकता है। इस दौरान पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, पूर्व विधायक विजय कुमार, पूर्व विधायक सुबा राम, सत्या यादव, सुदर्शन यादव, अरुण श्रीवास्तव, विवेक सिंह शम्मी, संतोष यादव, सच्चे लाल यादव,आशु दुबे, अनुराग यादव, रणजीत यादव, दिनेश यादव, चन्द्रिका, कन्हैया विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।