Today Breaking News

गाजीपुर: कांग्रेस का किसान जनजागरण अभियान शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कांग्रेस द्वारा किसान आंदोलन की रूपरेखा बनाया गया है, जो शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर मऊ के पूर्व विधायक नसीम अहमद ने प्रेसवार्ता में बताया कि कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का निर्देश है कि मोदी सरकार किसानो के बारे में बिल्‍कुल ध्‍यान नही दे रही है, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जहां-जहां पर है वहां का किसान खुशहाल है। केंद्र ने कांग्रेस के दस साल के शासन काल में किसानो के लिए ऐतिहासिक फैसला लिया गया था, जिसमें 70 हजार करोड़ की किसान कर्ज माफ किया गया था, कांग्रेस सरकार में धान और अरहर सहित कई फसलो के समर्थन मूल्‍य में तीन गुना बढोत्‍तरी हुई थी। 

इसी को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता 10 पीडि़तो किसानो के घर-घर जाकर किसान जगजागरण अभियान की शुरूआत करेंगी। नौ फरवरी को प्रत्‍येक ब्‍लाक स्‍तर पर 25 कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर अभियान की विस्‍तृत जानकारी, अभियान के दौरान विभिन्‍न कार्यक्रमो के दिन और तारीखो का निर्धारण, कार्यकर्ताओ को आवश्‍यक सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्‍यक्ष सुनील कुमार, शहर अध्‍यक्ष सुनील साहू, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दूबे, पंकज दूबे, रविकांत राय, जर्नादन राय, अरबिंद मिश्रा, रामनगीना पांडेय, परवेज खां, चंद्रिका सिंह, अजय श्रीवास्‍तव, सतीश कुमार, उषा चतुर्वेदी आदि लोग शामिल थे।

'