Today Breaking News

गाजीपुर: पुराने जिला अस्पताल परिसर में ही नये 120 बेड के पुरूष जिला अस्पताल के लिए शम्मी सिंह ने सीएमओ को सौंपा पत्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल के साथ नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने 120 बेड के पुरूष अस्पताल के पुराने अस्पताल परिसर में ही निर्माण हेतु पत्रक सौपा। वार्ता के दौरान सी0एम0ओ0 गाजीपुर को यह जानकारी दी गयी कि इस मुहिम को लेकर विगत 20, 21 व 22 जनवरी को नगर के बीचो-बीच मिश्र बाजार में केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें करीब 6200 लोगों ने पुराने अस्पताल परिसर में ही नये 120 बेड के पुरूष जिला अस्पताल बनवाने हेतु हस्ताक्षर कर समर्थन किया था। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर युक्त पत्रक जिलाधिकारी महोदय को सौपा गया था तथा उन्होंने नगर वासियों को आश्वासन दिया था कि नये अस्पताल का निर्माण पुराने परिसर में कराने का पूरा प्रयास करेंगे। 

आज वार्ता के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष नागमणि मिश्रा को सी0एम0ओ0 गाजीपुर द्वारा यह बताया गया कि इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदय से उनकी वार्ता हुई है तथा जनहित को देखते हुए जब भी शासन द्वारा 120 बेड के नये पुरूष अस्पताल हेतु पत्र प्राप्त होगा उसे पुराने परिसर में ही निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जायेगा। प्रमुख समाज सेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने कहा कि नगर की तीन चैथाई आबादी मिश्र बाजार पुराने अस्पताल वाले क्षेत्र में रहती है तथा मेडिकल कालेज बनने के बाद जब वर्तमान का गोराबाजार जिला अस्पताल मेडिकल कालेज द्वारा अधिग्रहित कर लिया जायेगा उस स्थिति में पुराने जिला अस्पताल परिसर के अलावा अन्य कहीं भी नये अस्पताल बनाने का प्रस्ताव जनपद व नगर वासियों के साथ धोखा होगा तथा ऐसे होने पर हम सभी नगरवासी किसी भी हद तक जिला प्रशासन तथा अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आन्दोलन के लिए बाध्य होगें। प्रतिनिधि मण्डल में उपस्थित सभी लोगों ने सी0एम0ओ0 जी0सी0 मौर्या द्वारा पुराने अस्पताल परिसर में ही नये 120 बेड के पुरूष जिला अस्पताल बनाने के प्रस्ताव भेजने का स्वागत किया। प्रतिनिधि मण्डल में शैजी काजमी, इन्दीवर वर्मा, शुभम श्रीवास्तव, रवि पाल, रईस खान, संजय कुमार तथा एडवोकेट सोनू जी उपस्थित रहे।

'