Today Breaking News

गाजीपुर: बीएसएनएल का वाइमैक्स, सेवा 31 मार्च से होगा बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बीएसएनएल के मंडल अभियंता ने बताया कि बीएसएनएल वाइमैक्‍स उपभोक्‍ताओं को सूचित किया जाता है कि नीतिगत कारणो से पूर्वी उत्‍तर प्रदेश दूरसंचार परिमंडल में 31 मार्च से वाइमैक्‍स सेवाएं बंद कर दी जायेगी। अंत में भी प्रभावित उपभोक्‍ताओं से निवेदन है कि वह अपने वाइमैक्‍स कनैक्‍शन को बीएसएनएल कि अन्‍य सेवाएं जैसे मोबाइल 3जी, 4जी, लैंडलाइन, ब्रॉडबैड या एफटीटीएच में परिवर्तित करा लें। अधिक जानकारी के लिए बीएसएनएल कॉल सेंटर नं. 1502पर संपर्क करें या नजदीकी बीएसएनएल उपभोक्‍ता सेवा केंद्र से संपर्क करें।
 
 '