गाजीपुर: पुलिस बल के भारी दबाव में भीम आर्मी का भारत बंद का ऐलान हो गया फ्लाप
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर भीम आर्मी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर जिले में भारत बंद का आयोजन पुलिस के भारी दबाव के चलते फ्लाप हो गया। लंका-कचहरी मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क में ही भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पुलिस ने घेर दिया। भारी पुलिस बल के दबाव में भीम आर्मी ने पार्क में बैठे रहना ही मुनासिब समझा। ज्ञातव्य है कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता भीड़ जुटाने और अक्रामक प्रदर्शन करने के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर है। जिले में भी भीम आर्मी के काफी उत्साही कार्यकर्ता है, जो किसी न किसी बात को लेकर सड़क पर उतर जाते है।
भारत बंद के आह्वाहन पर प्रशासन और अन्य राजनैतिक दलो को भी आक्रमक प्रदर्शन का अंदेशा था। भीम आर्मी के उपाध्यक्ष विजय कुमार ने पहले प्रशासन से अनुमति लेकिन प्रशासन ने 144 धारा लागू होने का हवाला देते हुए कोई अनुमति नही दिया। बिना अनुमति के रविवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में जुटने लगें, पुलिस ने पहले से ही रणनीति बना रखा था और सारे कार्यकर्ताओं को अंबेडकर पार्क में घेर दिया तथा किसी भी कार्यकर्ता को रोड पर आने नही दिया। भारी पुलिस बल को देखते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ता केवल अंबेडकर पार्क में ही नारेबाजी करते रहें। दोपहर बाद भीम आर्मी के पदाधिकारियो ने अपनी मांगो का पत्रक एडीएम को सौंप दिया।