गाजीपुर: विविध कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा का विकास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महाराजगंज नंदगंज बरहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय देवकली परिसर में शनिवार की शाम हुए वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समां बांध दिया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में दहेज प्रथा, बाल विवाह व अंधविश्वास संबंधी गीत, भोजपुरी गीत, देशभक्ति गीत व अनेकों नृत्य गीत प्रस्तुत करके उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों का मन मोह लिया।
विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों से बच्चों में बहुआयामी प्रतिभा का विकास होता है तथा वह अपनी संस्कृति तथा कर्तव्यों को जानने में समर्थ होते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रा ताजिया, द्वय अंजली, रीना, रीतिका आदि का प्रस्तुत गीत प्रेरणादायक रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक विजय प्रकाश श्रीवास्तव तथा विद्यालय की वार्डेन नीलम यादव ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसमें वेद प्रकाश पांडेय, बिरेंद्र गुप्ता, शिक्षक रुपाली प्रजापति तथा तैब्या सिंह सहित काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन शिक्षक सुनीता यादव ने किया।