Today Breaking News

गाजीपुर: विधायक अलका राय ने जन चौपाल लगाकर जन समस्याओं किया निराकरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्षेत्रीय विधायक अलका राय ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन चौपाल लगाकर जन समस्याओं की जानकारी कर उनके निराकरण का प्रयास किया। इस क्रम में उन्होंने माढूपुर, कुंडेश्वर, लालूपुर, जयनगर आदि गांव में ग्रामीणों से उनके जन समस्याएं सुनी।इस क्रम में उन्होंने कुंडेश्वर गांव में विधायक निधि से 15 लाख रुपए की लागत से बना साढे़ 300 मीटर इंटरलॉकिंग रोड का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित जनचौपाल में अलका राय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए मैं पूरी तरह संकल्पित हूं। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि योजनाओं का लाभ उठाने के ग्रामीणों से अपील की। 

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पात्रता में जिनका नाम छुटा हैं इन ग्रामीणों को शीघ्र सूचिबद्ध कर उन्हें संतृप्त करने का आश्वासन दिया ।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि समयावधि के अंदर इन ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए ।इस मौके पर बाल विकास परियोजना के तहत आयोजित गोदभराई कार्यक़म के तहत बच्चों को अन्नपा़शन कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतीश राय, आनंद राय, महेंद्र प्रसाद राय, रानू राय, अरविंद सिंह, टोनू राय,पियूष राय, सच्चिदानंद राय, अजीत राय, अजित राय झब्बू,लल्लू राय सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 
 '